उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर वनन्तरा प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराने व इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कराए जाने की मांग की है। मंच ने इस पूरे प्रकरण में डीजीपी की भूमिका पर संदेह जताते हुए उन्हें हटाने की मांग भी की है।
गुरुवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने ऋषिकेश तहसील परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। मंच ने वनन्तरा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआइ को जांच सौंपने की मांग की। इसके अलावा मंच ने यूके एसएससी परीक्षा की भर्तियों में धांधली की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की।