मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद द्वारा की गई अभरदता मामले में अब बीजेपी पार्षद लामबंद हो गए है। इस मामले में आज बीजेपी पार्षदों ने नगर आयुक्त का किया घेराव और उनसे सहस्त्रधारा रोड स्तिथ निगम की जमीन पर सोनिया आनंद द्वारा किये गए कब्जे को हटाने की मांग की वही पार्षदों ने एसएसपी को भी एक सौंपा ज्ञापन जिसमे सोनिया आनंद पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई। पार्षदों का कहना था कि संस्था की आड़ में सोनिया आनंद नगर निगम की जमीनों पर पार्क बनाकर कब्जा करना चाहती है,लेकिन उनके मंसूबों को पार्षद कामयाब नही होने देंगे। एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने भी पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वे पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही करेंगे।