Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Apr 2022 6:12 pm IST

वीडियो

सोनिया आनंद अभद्रता मामले में पार्षद हुए लामबंद



मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद द्वारा की गई अभरदता मामले में अब बीजेपी पार्षद लामबंद हो गए है। इस मामले में आज बीजेपी पार्षदों ने नगर आयुक्त का किया घेराव और उनसे सहस्त्रधारा रोड स्तिथ निगम की जमीन पर सोनिया आनंद द्वारा किये गए कब्जे को हटाने की मांग की वही पार्षदों ने एसएसपी को भी एक सौंपा ज्ञापन जिसमे सोनिया आनंद पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई। पार्षदों का कहना था कि संस्था की आड़ में सोनिया आनंद नगर निगम की जमीनों पर पार्क बनाकर कब्जा करना चाहती है,लेकिन उनके मंसूबों को पार्षद कामयाब नही होने देंगे। एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने भी पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वे पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही करेंगे।