Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 5:00 pm IST


बाइक सवार मनचलों ने की युवती से छेड़छाड़


रुद्रपुर : गदरपुर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही एक युवती से बाइक सवार मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। शुक्रवार दोपहर दो बजे के आसपास काशीपुर रोड स्थित तेल मिल के पास एक युवती गदरपुर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक वहां पहुंच गए। अकेली युवती को देख बाइक सवार युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। यह देख युवती ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इस पर युवती ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया।  युवती के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए तो बाइक सवार फरार हो गए। बाद में लोगों ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया लेकिन वह नहीं मिले। जिसके बाद लोगों ने उसे गदरपुर जा रहे एक वाहन में बैठा दिया।  फिलहाल सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।