बॉलीवुड दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर सलमान खान बेहद कम एक्टिव रहते हैं लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर कड़ी सुरक्षा के बीच नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में सलमान खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां एक्टर अपने दंबग अंदाज में कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर कड़ी सुरक्षा के साथ नजर आए। इस मौके पर सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आए। वहीं अगर बात करें सलमान के लुक की तो, उन्होंने ऑरेंज शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए हैं।
बहरहाल आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं इस बीच सलमान खान को हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया। इसके साथ ही एक्टर अपनी गाड़ी भी बुलेट प्रूफ करवा ली है।