साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार एक्ट्रेस कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस प्रणिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति नितिन के साथ फोटो शेयर किया है, इस फोटो में एक्ट्रेस अपने ट्रेडिशनल रीति-रिवाज के साथ अपने पति नितिन राजू के पैरे में बैठकर उनकी पूजा कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने हाथ में आरती की थाली ली है, जिससे वह पति के पैरों की आरती उतार रही हैं। इसके साथ ही उनपर फूल चढ़ा रही हैं।
एक्ट्रस द्वारा शेयर किया गया इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं। कई ने तो उन्हें रूढ़िवादी और पैट्रीआर्कल जेस्चर भी बोल दिया। जिसपर प्रणिता ने ट्रोल्स को जवाब दिया है।
एकट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘लाइफ में हर चीज के दो पहलू होते हैं। लेकिन इस केस में 90% लोगों के पास अच्छी बातें हैं कहने के लिए। बाकियों को मैं इग्नोर करती हूं। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक एक्टर हूं और हमारा फील्ड ग्लैमर से जाना जाता है, इसका मतलब ये नहीं कि मैं उन रिचुअल को फॉलो नहीं करती जिसमें मैं पली-बढ़ी हूं और पूरी तरह इसमें यकीन रखती हूं। मेरे सभी कजिन्स, पड़ोसी और फ्रेंड्स ने यह पूजा किया है। मैंने यह पूजा पिछले साल भी की थी, जब मेरी नई-नई शादी हुई थी, लेकिन तब मैंने फोटो शेयर नहीं की थी।
इनफैक्ट मेरे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं है। मैं हमेशा से दिल से एक ट्रडिशनल लड़की रही हूं और मान्यताएं, रिचुअल्स और परिवार से जुड़ी इन चीजों को दिल से पसंद करती हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘होमली होना मुझे शुरू से ही काफी पसंद है और मैं जॉइंट फैमिली में रही हूं। मेरे पैरंट्स की तरह मैं भी अपने आसपास आंटियों, दादी-नानी और अपने अंकल लोगों से घिरी रही हूं और मुझे ये सब काफी पसंद है। सनातन धर्म एक बहुत ही खूबसूरत कॉन्सेप्ट है, जो सबको करीब लाता है और मैं इसमें बहुत अधिक यकीन रखती हूं। कोई फॉरवर्ड या मॉडर्न सोच रखने वाला जरूर हो सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो अपनी जड़ें ही भुला दे।’