Read in App


• Sat, 4 May 2024 4:07 pm IST


हेली यात्रा के विरोध में गुंजी मनेला में प्रदर्शन


धारचूला (पिथौरागढ़)। व्यास जनजाति संघर्ष समिति, होम स्टे संचालक और टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग की ओर से संचालित हेली यात्रा के विरोध में गुंजी मनेला में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानीय एकता जिंदाबाद और पर्यटन विभाग मुर्दाबाद के नारों के साथ रैली निकाली। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण गुंजी 10500 फुट की ऊंचाई पर एकत्र हुए और नारेबाजी के साथ रैली निकाली। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नबियाल ने कहा कि बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद सरकार ने हेली यात्रा में रोक नहीं लगाई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पर्यटन विभाग बिना पंजीकरण के बाहरी वाहनों के जरिये यात्रियों को यात्रा करा रहा है जिससे स्थानीय हित प्रभावित हो रहे हैं और लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने यात्रा को बंद करने की चेतावनी दी।