Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Jan 2022 11:33 am IST


उत्तराखंड में पहली बार कोरोना संक्रमण दर पहुंचा 21 प्रतिशत के पार


देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दून में निरंतर ऊपर चढ़ रहा है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में दून में कोरोना के 1331 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ संक्रमण दर भी पहली बार 21 प्रतिशत के पार हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देहरादून में 6257 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के लिहाज से यह आंकड़ा अपेक्षाकृत कम है। फिर भी 1331 संक्रमित व्यक्तियों के साथ संक्रमण दर 21.27 प्रतिशत दर्ज की गई। यदि जांच का आंकड़ा शनिवार की तरह सात हजार पार होता तो न सिर्फ सर्वाधिक आंकड़े सामने आ सकते थे, बल्कि संक्रमण दर और भी ऊपर पहुंच सकती थी। दून में बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब तक कोरोना के 7740 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान कुल 41 हजार 625 व्यक्तियों की जांच की गई।