नैनीताल-रामनगर के पाटकोट में साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग की कवायद की जा रही है। पैराग्लाइडिंग के लिए पाटकोट में जमीन का चयन तक कर लिया गया है, लेकिन ऊर्जा निगम की लाइनें इसमें आड़े आ रही हैं। कोटाबाग पैराग्लाइडिंग एंड एडवेंचर एसोसिएशन पाटकोट में भी पैराग्लाइडिंग शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पाटकोट निवासी रमेश सिंह मेहरा ने पैराग्लाइडिंग के लिए एसोसिएशन को निशुल्क जमीन देने की पेशकश की है। यह जमीन पाटकोट के भकतोड़ा में ऊंची पहाड़ी पर है जो कि पैराग्लाइडिंग के लिए मुफीद है। एसोसिएशन की यहां युवाओं को पैराग्लाइडिंग की निशुल्क ट्रेनिंग देने की भी योजना है।