बागेश्वर-बागेश्वर में रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला कमेटी कार्यालय में बैठकी होली का आयोजन किया। वरिष्ठ होली गायक चंद्र लाल साह ने सबको मुबारक होली, फागुन ऋतु शुभ अलबेली, सबको मुबारक होली। बता दें की पंकज पांडेय ने करके सौ सौ बहाने तेरे कूचे पे आना। नवीन लाल साह ने अपनो ही रंग में रंगा दे रंगा मौला, तू तो साहिब मोरा, गरीब नवाज मौला, अपने ही रंग में रंगा दे। होली की महफिल में दीप लाल साह, पूरन पालनी, कंचन साह, प्रदीप भरड़ा, महिपाल भरड़ा, अनिल साह समेत तमाम लोग मौजूद थे।