बागेश्वर: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म को झूठा बता रहे हैं। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने केजरीवाल से अपने बयान वापस लेने की मांग की है। शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने जोरदार नारेबाजी और दिल्ली के सीएम का पुतला दहन किया। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि हाल में आई कश्मीर फाइल फिल्म पर केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं। वह फिल्म को झूठी बता रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों को फिल्मी बताया। जिससे पूरे देश के युवाओं में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पंडितों के साथ जो कुछ हुआ था, वह निंदनीय है। एक फिल्मकार ने सच को लोगों के बीच रखा है। यदि सीएम इस तरह की बयान जारी करेंगे तो उनका बहिष्कार किया जाएगा।