उत्तरकाशी: बड़कोट बाजार में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।यहां बाजार में अनियंत्रित पार्किंग से अक्सर जाम लग जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। पालिका क्षेत्र बड़कोट के मुख्य बाजार में पार्किंग की समस्या जाम का कारण बन रही है। यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त सुविधा न होने से वाहन चालक हाईवे किनारे आड़े तिरछे वाहन पार्क कर देते हैं। यात्रा सीजन में यह समस्या और विकराल हो जाती है। आजकल भी अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।