Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 9:05 am IST


चुनाव आयोग ने पवनदीप राजन को बनाया निर्वाचन ऑइकान


चंपावत। सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 के विजेता चंपावत जिले के उभरते युवा गायक पवनदीप राजन को राज्य चुनाव आयोग ने निर्वाचन आइकन बनाया है, जो वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। राज्य सरकार ने चार दिन पहले पवनदीप को कला, संस्कृति और पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। अब चुनाव आयोग ने पवनदीप को निर्वाचन आइकन नियुक्त किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से पवनदीप का ब्योरा जुटाया जा रहा है।