सौर मंडल में नवग्रहों के स्वामी सूर्यदेव का वैदिक ज्योतिष में अहम स्थान है। अन्य ग्रहों की तरह सूर्य के भी वक्री या मार्गी होने और घर बदलने से देश और दुनिया के साथ राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है। वर्तमान में सूर्यदेव के तुला में गोचर करने से नीचभंग राजयोग बन रहा है। इस योग की वजह से तीन राशियों की जातकों को सूर्यदेव की कृपा मिलने वाली है। आइए आपको बताते हैं इन राशियों के बारे में।
तुला राशि
तुला राशि के लग्न भाव में नीचभंग राजयोग बन रहा है। जो आपको कॅरियर और व्यापार में सफलता देगा। परीक्षा की तैयारी करने वालों का भाग्य चमकेगा। शादीशुदा जीवन सुखद रहेगा। आय बढ़ेगी और लंबे समये अटके काम पूरे होंगे।
मकर राशि
नीचभंग राजयोग मकर राशि की गोचर कुंडली के दशम भाव में बन रहा है। यह समय आपके व्यापार और नौकरी लिए सर्वोत्तम है। अविवाहितों के लिए रिश्ते आ सकते हैं। उधार दिया हुआ धन मिलने की संभावना है। कारोबार में वृद्धि होगी और प्रोजेक्ट मिलेंगे।
कर्क राशि
कर्क की गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में नीचभंग राजयोग बन रहा है। कारोबार में निवेश करने से लाभ होगा। धन कमाने के भी अच्छे अवसर मिलेंगे। वाहन खरीदने का विचार बना सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।