हल्द्वानी : मुनगली गार्डन में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। एक सप्ताह में यहां 20 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। शुक्रवार को पार्षद मनोज गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड के लोग नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे।उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आवारा कुत्ते लगातार लोगों को काट रहे हैं। इस कारण बच्चे डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कहा कि लोग अपने साथ डंडा लेकर ही घर से बाहर निकल पा रहे हैं।संजू पाना ने कहा कि एक सप्ताह में 20 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। शुक्रवार को सुबह ही एक व्यक्ति को कुत्तों ने काटा है। उन्होंने नगर आयुक्त को सोबन सिंह जीना अस्पताल की पर्ची भी दिखाई। लोगों ने नगर आयुक्त से कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।