रुद्रप्रयाग: श्रीकाशी विश्वनाथ 11 गांव रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला का श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। मौके पर भव्य झांकी निकाली गई। बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत व विशिष्ठ अतिथि देवस्थानम बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि रामलीला का मंचन, आध्यात्म, त्याग, शौर्य, धैर्य और स्नेह का प्रतीक है। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही है कि पूरे 11 दिन तक 70 वर्षीय विजय सेमवाल और किशन अवस्थी ने हारमोनियम व तबला वादन किया। समिति ने दोनों बुजुर्गों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।