बागेश्वर-जिले में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। लगातार बारिश से लोगों को भी परेशानी होने लगी है। गरुड़ के दूरस्थ गांव छत्यानी, मजकोट में रविवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। ओले गिरने से खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई। खेतों में बोई सब्जियां भी चौपट हो गईं। ओलों की मार से फल और अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है।