Read in App


• Thu, 29 Feb 2024 4:51 pm IST


बर्फबारी और बारिश के बाद पिथौरागढ़ में खिली धूप, लोगों ने राहत की सांस ली


पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद मौसम के खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम खुलने के बाद बाजार में चहल-पहल देखी गई। सुबह के वक्त पिथौरागढ़ नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में घना कोहरा आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा, व्यास और जोहार घाटी के उच्च हिमालयी गांवों में काफी बर्फबारी हुई। सड़क निर्माण एजेंसियां सड़क पर यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार बर्फ को हटाने का कार्य कर रही हैं।जिले में मंगलवार को सर्वाधिक 9.2 मिलीमीटर बारिश हुई। तेजम में 5.00, धारचूला और थल में 4.0, बेड़ीनाग, पिथौरागढ़ में 3.00, डीडीहाट में 1.2, कनालीछीना में 1.40, बंगापानी में 1.00 और देवलथल में 0.50 मिमी बारिश हुई। बारिश के बाद बुधवार को मौसम खुलने के बाद मुनस्यारी में सुबह के वक्त माइनस एक डिग्री तापमान और पिथौरागढ़ में माइनस दो डिग्री तापमान दर्ज किया गया। नौ बजे बाद धूप आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।