Read in App


• Fri, 1 Mar 2024 5:29 pm IST


प्रतिबं​धित काजल लकड़ी के 246 नग बरामद, दो युवक गिरफ्तार


उत्तरकाशी अंतर्गत आने वाली धरासू थाना पुलिस ने नगुण बैरियर पर चेकिंग के दौरान 2 युवकों को प्रतिबं​धित काजल काठ (लकड़ी) के 246 नग के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी इनोवा कार में गुटकों के रूप में काटी गई लकड़ी को लेकर जा रहे थे. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह ये लकड़ी के गुटके राड़ी टॉप के जंगलों से काटकर लाए थे, जिसे वह सहारनपुर उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने लकड़ी और दोनों युवकों को अ​ग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

 एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि धरासू पुलिस ने आज सुबह नगुण बैरियर पर काजल लकड़ी के 246 नग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी राड़ी टॉप के जंगलों से लकड़ी काटकर सहारनपुर में बेचने की फिराक में थे. बाकायदा इनोवा कार से लकड़ी सप्लाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नौशाद उम्र 42 वर्ष निवासी कैलाश बिहार, सहारनपुर व देव बहादुर उम्र 26 वर्ष मूल निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया है.