हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर नशे में धुत लोगों को हटाना नमामि गंगे गार्ड्स को भारी पड़ गया है. दरअसल सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा नशेड़ियों को वहां से हटने के लिए कहा गया. जिससे वह आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी. घटना में तीन कर्मचारियों को चोटें आई हैं.दरअसल देर रात करीब 12 बजे के आसपास कुछ युवकों द्वारा नमामि गंगे घाट पर रखी हुई संत रविदास की मूर्ति के पास जमघट लगाया हुआ था. आरोप है कि मूर्ति से छेड़खानी की जा रही थी. जिसके बाद नमामि गंगे घाट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने युवकों को ऐसा ना करने और नमामि गंगे घाट से जाने को कहा. तभी नशे की हालत में युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड समेत घाट पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए.