हल्द्वानी। गोलीकांड के मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद दूसरे पक्ष के खिलाफ बलवा और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तनाव को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पीएसी तैनात कर दी गई है।
मुखानी क्षेत्र के सरस्वती विहार जयदेवपुर में 4500 वर्गमीटर जमीन पर रामपुर जिले के माटखेड़ा बिलासपुर निवासी हरपाल सिंह और शमशेर सिंह अपना अपना दावा कर रहे हैं। हरपाल सिंह के समर्थकों ने सोमवार को वहां से झोपड़ी को हटानी शुरू कर दी। इस पर दूसरे पक्ष से उनकी कहासुनी हो गई और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इस दौरान दर्शन सिंह (65), हरपाल सिंह पाली (35), कुलविंदर सिंह लवली (42), साहिल (32) घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शमशेर सिंह के घर में छिपाकर रखी गई दो नाली बंदूक, 315 और 12 बोर के दो तमंचों के साथ कारतूस बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी शमशेर सिंह और उसके पुत्रों गुरुसेवक सिंह और अमिताभ सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिन्हें जेल भेज दिया गया।