उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 56 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं. चारधाम यात्रा में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं.ऐसे में सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने की सलाह दी है. यात्रा में कोरोना से निपटने की चुनौतियों के बीच अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए हैं.