Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Jun 2022 1:52 pm IST

ब्रेकिंग

जम्मू-कश्मीरः सतवारी पुलिस थाने के परिसर में लगी भीषण आग, दर्जनों वाहन जलकर राख


जम्मू के सतवारी से एक बड़ी खबर  आ रही है। बताया जा रहा है कि देर रात आग लगन से सतवारी पुलिस थाने के परिसर में खड़े जब्त वाहन पूरी तरह से जल गए।

जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया, इसके साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई।

फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने से सात जब्त कारें और एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।