Read in App


• Wed, 7 Feb 2024 4:16 pm IST


सीएम के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण


लोहाघाट (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 11 फरवरी को प्रस्तावित लोहाघाट दौरे को लेकर प्रशासन की टीम और जनप्रतिनिधियों ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंगलवार को लोनिवि चंपावत के ईई एमसी पलडिय़ा, एई अनुपम राय और पालिका की ईओ प्रियंका रैकवाल, सीएम के दिवस अधिकारी सुभाष कुमार ने जीआईसी खेल मैदान में हेलीपैड, जनसभा स्थल रामलीला मैदान, नेहरु पार्क और हथरंगिया में शिशु मंदिर के पास स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि जीआईसी खेल मैदान में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा, जहां से जयंती भवन होते हुए सीएम का काफिला शिशु मंदिर में पहुंचेगा। उसके बाद रामलीला मैदान तक सीएम का रोड शो होगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा आदि मौजूद रहे।