Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 8:00 am IST


पुलिस कर्मियों के परिजनों के समर्थन में खुलकर सामने आए विधायक ठुकराल


रुद्रपुर। पुलिस कर्मियों के परिजनों के समर्थन में विधायक राजकुमार ठुकराल आए हैं। उन्होंने मेयर रामपाल के साथ मिलकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को पंतनगर एयरपोर्ट में ज्ञापन सौंपा। कहा पुलिस कर्मियों को पूर्व की तरह 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाए। रविवार को पुलिस कर्मियों के परिजनों ने आंबेडकर पार्क में 4600 रुपये ग्रेड पे की मांग के लिए प्रदर्शन किया था। विधायक ठुकराल ने धरने को समर्थन देकर मामले को सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया था। ठुकराल ने कहा कि कोरोनाकाल में पुलिस कर्मियों ने तन मन धन से जनता की सेवा की है। इसके बावजूद उनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इधर, सीएम ने ग्रेड पे का मसला जल्द हल करने का आश्वासन दिया।