Read in App


• Fri, 29 Mar 2024 3:31 pm IST


अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले परिजनों को नहीं मिल रही रसीद, जानें क्या है मामला


हल्द्वानी के रानीबाग के चित्रशिला घाट में विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर चुके हैं. लोकार्पण के कई महीने बाद तक विद्युत शवदाह गृह का ट्रायल नहीं हो पाया. लेकिन समाजसेवियों के आगे आने से विद्युत शवदाह गृह का ट्रायल हो गया है. लेकिन रसीद ना मिलने से शवदाह के लिए आने वाले परिजन परेशान हैं.

काफी दिनों के मशक्कत के बाद समाजसेवियों की मदद से अज्ञात लाश मिलने के बाद विद्युत शवदाह गृह का संचालन हो गया है. लेकिन अब संचालन के बाद वहां पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले परिजनों को अंतिम संस्कार करने की रसीद नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते लोग परेशान हैं. सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि सामाजिक संगठनों के प्रयास के बाद काफी दिनों के बाद विद्युत शवदाह गृह का संचालन शुरू हो गया है. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले परिजनों को नगर निगम द्वारा कोई रसीद नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.