Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 8:10 am IST


उत्तराखंड : कल हो सकती है ओलावृष्टि, पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी


चटख धूप और पारे में तेजी से उछाल के बाद उत्तराखंड में मौसम अब करवट ले सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के पांच जिलों में मंगलवार को ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इधर, ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचा है।

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप खिलने के कारण गर्मी का एहसास भी होने लगा है। पर , सुबह और शाम को हल्की ठंड है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, सोमवार को हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने के आसार हैं।

जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को चमोली, देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल और बागेश्वर में ओलावृष्टि हो सकती है।