दयारा पर्यटन उत्सव समिति के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर 16 अगस्त को आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल (अंढूडी उत्सव) का आमंत्रण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने समिति को भरोसा दिया कि वह आयोजन में शामिल होंगे। साथ ही कहा कि दयारा बुग्याल में पर्यटन विकास को लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम चल रहा है। जल्द योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।
11 हजार फीट ऊंचाई और 28 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में रैथल समेत पंचगाई पट्टी के ग्रामीण हर साल पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल का आयोजन करते हैं। इस साल बटर फेस्टिवल का आयोजन 16 अगस्त को होगा। इस सम्बंध में दयारा पर्यटन विकास समिति के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और कार्यक्रम में आमंत्रित किया।