Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 1:22 pm IST


ट्रेन से उतरते वक्त एक दिव्यांग हुआ घायल, स्टॉपेज ना होने का कारण हुए हादसा


चलती ट्रेन से उतरते वक्त एक दिव्यांग ट्रैक पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के वक्त दिव्यांग के परिजन भी साथ में थे. दिव्यांग के साथ एक महिला के हाथ में छोटा बच्चा था. महिला जैसे तैसे सकुशल चलती ट्रेन से उतरी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. आनन फानन में वहां लोगों ने दिव्यांग को अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं, इस घटना की स्थानीय मनोज वर्मा ने वीडियो बनाया और रेलवे अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को वीडियो भेजकर लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की. बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना काल के दौरान कई ट्रेनों का लक्सर रेलवे स्टेशन से स्टॉपेज हटाकर उन्हें बाईपास कर दिया गया था. कोविड गाइडलाइन खत्म होने के बावजूद भी सभी ट्रेनों को लक्सर में स्टॉपेज नहीं दिया जा रहा है