Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 10:54 am IST


मौसम विभाग का बड़ा अपडेट ! बारिश-बर्फबारी पर देहरादून सहित 7 जिलों में अलर्ट


देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 24 से 29 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में ज्यादा असर देखने को मिलेगा।24 तारीख से मौसम में बड़ा बदलाव होगा। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में ओलावृष्टि, तेज बौछारों और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।