हरिद्वार : देश भर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. हर आम और खास व्यक्ति ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया. वैसे तो अमूमन बॉलीवुड स्टार बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाकर नए साल का जश्न मनाते हैं. लेकिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने नया साल उत्तराखंड में मनाया. अपने समय की सुंदर फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे नए साल का आगाज करने के लिए धर्म नगरी हरिद्वार पहुंची. अपने बेटे और पति गोल्डी बहल के साथ उन्होंने गंगा की आरती की और अन्य धार्मिक मंदिरों के दर्शन भी किए. इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार की सड़कों पर परिवार के साथ ई रिक्शा का मजा भी लिया.