हरिद्वार। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी परम सिंह बालियान तथा प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल लखेडा ने उत्तराखंड राज्य की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है ।
उन्होंने बताया कि चौ0 देवपाल सिंह राठी, देवेन्द्र बहुगुणा, चौ0 जगबीर सिंह आदित्य चौधरी
चौ0 योगेन्द्र सिंह और
डा0 एम शाह को उपाध्यक्ष
वीरेन्द्र देवरानी -प्रधान महासचिव
चौ0 जयवीर सिंह -महासचिव और प्रवक्ता
नयन सुख वर्मा, वेदप्रकाश पाल , इला आर्य और सूर्य प्रकाश शर्मा -महासचिव
मंजू वर्मा, आर सी कुलश्रेष्ठ और महेश टम्टा को सचिव मनोनीत किया गया है।
चौ0 देवपाल सिंह राठी -उधमसिंह
नगर, देवेन्द्र बहुगुणा, पौड़ी
गढ़वाल, चौ0 जगबीर सिंह -उत्तरकाशी, चौ0 योगेन्द्र सिंह -हरिद्वार और नयनसुख वर्मा युवा इकाई के प्रभारी भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को भी उन्होंने समर्थन की बात कही।
इस दौरान आदित्य चौधरी, काजी चाँद, जगपाल सिंह, योगेन्दर सिंह, वेद प्रकाश पाल,हरमीत कुमार,हरपाल सिंह बलियान, मोरध्वज,डा0 देवेन्द्र सिंह,जयकुमार पंवार आदि भी मौजूद रहे।