आईपीएल 2021 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह रन से हराया। मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आपा खो दिया। आउट होने के बाद खाली पड़ी कुर्सी पर गुस्सा निकालने के लिए विराट को मैच के बाद रेफरी ने फटकार भी लगाई है।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंद में 59 रन की दमदार पारी खेली। 28 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे विराट जब 12.1 ओवर में 29वीं गेंद का सामना कर रहे थे तो वह आउट हो गए। जेसन होल्डर की बॉल पर विजय शंकर ने डाइव लगाकर उनका एक बेहतरीन कैच ले लिया।
अर्धशतक की ओर बढ़ रहे विराट गुस्से से तमतमाए लग रहे थे, इसकी खीझ उन्होंने डगआउट में खाली पड़ी कुर्सी को बल्ले से मारकर निकाली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है। इस तरह से गुस्सा निकालने के लिए विराट को मैच के बाद फटकार भी मिली है। बयान में कहा गया कि कोहली ने कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 ऑफेंस 2.2 को एडमिट किया है। कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी फैसला होता है।'