Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Sep 2022 10:00 am IST


खलियाण बांगर में महिलाएं सीख रही अचार बनाने के तरीके


भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा जिले के खिलयाण बांगर में महिलाओं को अचार, पापड़ और मशाला पाउडर मेकिंग का प्रशिक्षण दे रहा है। जखोली ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव खलियाण बांगर में चल रहे 10 दिवसीय में 32 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है।कार्यक्रम का शुभारंभ जखोली ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी धूम सिंह कोहली व आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धूम सिंह कोहली द्वारा महिलाओं को ग्रामीण आजीविका मिशन को लेकर जानकारियां दी गई। आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर अनीता शर्मा ने विभिन्न लोकल प्रोडक्ट से निर्मित पापड़ व अचार बनाने के तरीके बताए।