Read in App


• Thu, 20 May 2021 7:46 am IST


नेक काम : कोरोना काल में मदद के लिए उद्यमियों ने भी बढ़ाए हाथ


प्रशासन को उपलब्ध कराएं ऑक्सीजन के 50 सिलेंडर, जिलाधिकारी ने जताया आभार
हरिद्वार। सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन कोरोना के संक्रमण काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं सिडकुल स्थित विप्रो कम्पनी की ओर से बुधवार को 10 लीटर क्षमता वाले 50 आॅक्सीजन गैस सिलेडर जिलाधिकारी सी रविशंकर को सुपुर्द किये गये। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा कुल 200 आॅक्सीजन सिलेंडर दिये जाने का आश्वासन प्रशासन को दिया गया है। इनमें से बुधवार को 50 सिलेंडर जिला प्रशासन को दिये गये हैं, शेष 150 आॅक्सीजन सिलेंडर जल्द ही प्रशासन को सौंप दिये जाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं है, लेकिन आक्सीजन को स्टोर एवं ट्रान्सपोर्ट करने के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है, जिसके दृष्टिगत सिडकुल एसोसिएशन द्वारा आज जो आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये गये हैं, उनसे काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि सिडकुल मैन्यूफैचरिंग एसोसिएशन की तरफ से  पहली खेप के रूप में 50 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं, शेष 150 सिलेंडर भी जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक रानीपुर  आदेश चौहान,  सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग, महासचिव  राज अरोड़ा, आरएम सिडकुल जीएस रावत, सांसद प्रतिनिधि  ओमप्रकाश जमदग्नि आदि कई लोग उपस्थित थे ।