हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चंबा-पांगी मार्ग पर रानीकोट में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दंपति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया।
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे की सूचना मिलने ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर एक अन्य घायल का अभी उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।