देहरादून : उत्तराखंड में हर तरफ भारी बारिश हो रही है. यह बारिश कई जगहों पर कहर बनकर बरस रही है. जिससे तबाही भी देखने को मिल रही है. प्रदेश में जगह-जगह बोल्डर और मलबा आने से सड़कें बाधित हैं. ऐसे में लोग जहां तहां फंसे हुए हैं. चारधाम यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. बारिश की वजह से हालात कमोवेश हिमाचल प्रदेश के जैसे हो गए हैं. जहां बारिश ने जमकर तबाही मचाई है.उत्तरकाशी में गंगोत्री से लौट रहे यात्रियों के तीन वाहन मलबे की चपेट में आ गए. जिसमें चार यात्रियों की मौत मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कई यात्री घायल हो गए. उधर, अल्मोड़ा में भी एक शिक्षक की जान कार हादसे में चली गई. इसके अलावा कई जगहों पर लोग हादसे से बाल-बाल बचे हैं.