DevBhoomi Insider Desk • Sat, 5 Nov 2022 5:27 pm IST
नगर निगम रुद्रपुर की बोर्ड बैठक रही हंगामेदार, नेता प्रतिपक्ष ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप
नगर निगम की बोर्ड बैठक में आज आहूत की गई, जिसमें कुल 30 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इस बैठक के दौरान काफी हंगामा भी हुआ. कांग्रेसी पार्षद मोनू निषाद ने बैठक में मेयर राम पाल सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि नगर निगम में जमकर कमीशनखोरी का धंधा चल रह है.रुद्रपुर नगर निगम भी बोर्ड बैठक आज काफी हंगामेदार रही. वहीं, इस सरगर्मी के बीच बोर्ड बैठक में करीब 30 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. नगर निगम के नेता विपक्ष राजेंद्र निषाद उर्फ मोनू ने इस दौरान मेयर पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मेयर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम मेयर का केवल फोटो खिंचवाने से काम नहीं चलेगा.