Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 5:49 pm IST


मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने पर आभार


रुद्रप्रयाग-विकासखंड जखोली के तहत ग्राम पंचायत खलियाण के गोरपा से भेड़ प्रजनन केन्द्र होते हुए बौंसा तौक तक 4 किमी मोटर मार्ग के प्रथम चरण की स्वीकृति तीस लाख अठ्ठाईस हजार रुपए की सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार व्यक्त किया है। सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र राणा ने लिखित विज्ञप्ति में बताया है कि ग्राम पंचायत खलियाण बांगर के गोरपा से भेड़ प्रजनन केन्द्र से बौंसा 4 किमी मोटर मार्ग की सैद्धांतिक व वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।