Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Sep 2024 5:07 pm IST


पौड़ी जिले में 3.25 लाख मवेशियों का होगा टीकाकरण


पौड़ी। जनपद पौड़ी के 3.25 लाख मवेशियों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभियान में मवेशियों को मुंहपका, खुरपका व ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। पशुपालन विभाग की 80 टीमें आगामी डेढ़ माह तक घर-घर अभियान चलाकर प्रत्येक मवेशी का टीकाकरण करेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी डाॅ. डीएस बिष्ट ने टीकारण अभियान में जुटी टीमों के कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।जनपद पौड़ी का पशुपालन विभाग मवेशियों के टीकाकरण में जुट गया है। विभाग ने पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, फार्मसिस्ट, वेक्सीनेटर आदि अधिकारी-कर्मचारियों की 80 टीमों का गठन किया है। जो जनपद में पशुधन स्वामियों के घर-घर जाकर मेवशियों का टीकाकरण करेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. डीएस बिष्ट ने बताया कि जनपद पौड़ी में मेवशियों को मुंह पका, खुर पका व ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरु कर लिया गया है। जो आगामी डेढ़ माह तक चलेगा। बताया कि अभियान में दो लाख गाय-भैंस और 1 लाख 25 हजार भेड़ बकरियां हैं। जिनमें प्रत्येक का टीकाकरण किया जाएगा। बताया कि मुंह पका व खुर पका में मेवशियों के मुंह, आंख व पैरों के खुर पकने लग जाते हैं। इनसे खून निकलना शुरु हो जाता है। मवेशी को बुखार आता है और वह चारा खाने में आनाकानी करने लगता है। डाॅ. बिष्ट ने बताया कि समय पर उपचार नहीं मिलने पर मवेशी का जीवन खतरे में आ सकता है। बताया कि मवेशियों में ब्रूसेला जीवाणुओं के संक्रमण से ब्रूसेलोसिस बीमारी हो जाती है। इसमें पशुओं को बुखार आता है, जो उतरता नहीं है। इससे संक्रमित पशु का समय पर उपचार नहीं होने से बछड़े के कमजोर पैदा होने, गर्भपात, बांझपन के लक्षण देखने को मिलते हैं।