देश में कोरोना के मामलों ने तेजी पकड़ ली है। दरअसल, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कुल 5,335 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,587 हो गई है। इससे एक दिन पहले 163 दिन बाद चार हजार से ज्यादा लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
संक्रमण के साथ-साथ मौत के आंकड़ें भी बढ़ रहे हैं, बीते दिन महाराष्ट्र और केरल में चार-चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी व राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। अब तक संक्रमण के चलते कुल पांच लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं।
वहीं कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार के इम्पॉवर्ड ग्रुप एक की बैठक में इन्साकॉग ने कहा कि देश में 38 फीसदी संक्रमण प्रसार के पीछे वायरस का नया स्वरूप जिम्मेदार है।