Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Mar 2023 4:47 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड कांग्रेस में वायरल चिट्ठी से मचा घमासान, करन माहरा ने दी सफाई तो BJP ने ली चुटकी


प्रदेश की सियासत में सोशल मीडिया वायरल कांग्रेस के लेटर खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसके लेकर कांग्रेस नेता डिफेंस मोड पर हैं तो वहीं भाजपा खूब चटकारे ले रही है. मामला छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चिंतन अधिवेशन के लिए जमा किए गए शुल्क से जुड़ा है, जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घेराबंदी की जा रही है. खास बात यह है कि कांग्रेस के भीतर कार्यकर्ताओं से शुल्क लेने से जुड़े इस मामले को लेकर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की परिपाटी गड़बड़ियां करने वाली ही रही है. साथ ही सरकार में रहने पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया.