चमोली-आपदा प्रभावित सुमना-2 इलाके में रविवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहा। रेस्क्यू के दौरान सुबह घटना स्थल से एक और शव बरामद किया गया, जिसके बाद मृतकों की संख्या 11 हो गई है। बरामद किए शव की पहचान राहुल कंवर के रूप में की गई है। वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर द्वारा सुमना से 11 शव रेस्क्यू कर जोशीमठ लाए गए हैं। अभी भी प्रभावित क्षेत्र में सात मजदूर लापता चल रहे हैं। इन मजदूरों की सेना के जवानों द्वारा ढूंढखोज की जा रही है। सुरक्षित बचे 384 मजदूरों को सेना कैंप में शरण दी गई है। वहीं, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा जोशीमठ-मलारी हाईवे पर मलारी से आगे बिछी बर्फ को हटाने का काम भी शुरू कर दिया है।