Read in App


• Tue, 15 Dec 2020 10:57 am IST


एसटीएफ ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने दो साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश को हरिद्वार पुलिस की मदद से  इस्लामनगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ पुलिस के अनुसार  सितंबर 2018  में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में  विकास कुमार के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर उन्हें तथा परिजनों के साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी समस्त ज्वेलरी ,नकदी एवं बैग में रखे कागजात लूटकर डकैती डाली गई थी। उक्त प्रकरण में की गई विवेचना से इस घटना में 8 अपराधियों का  संलिप्त होना प्रकाश में आया था जिसमें से तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।शेष अभियुक्तों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा नगद पुरस्कार घोषित किया गया है । गिरफ्तार अपराधी आजाद पुत्र नाथू भी फरार चल रहा था । जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।