अल्मोड़ा। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के हल्द्वानी में हुए सम्मेलन में भाग लेकर संघ के पदाधिकारी लौट आए हैं। सम्मेलन में उत्तराखंड में परिवहन नीति बनाए जाने, निगम में कार्यरत कर्मचारियों के सेवानिवृत, वीआरएस दिए जाने पर खाली पदों पर तत्काल नियुक्ति करने, निगम में कार्यरत संविदा, विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों और कार्यशाला कार्मिकों को नियमित करने, परिवहन निगम का राजकीयकरण करने आदि प्रस्ताव पारित किए गए।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसीपी का गलत निर्धारण किया गया है। सेवानिवृत और कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से कटौती करने पर नाराजगी जताई। कार्यशालाओं में पार्ट की कमी बनी है। निगम कर्मचारियों को स्वीकृत 11 प्रतिशत डीए वेतन में न लगाने पर रोष जताया। दिवाली पूर्व नियमित कर्मचारियों, संविदा, विशेष श्रेणी चालक, परिचालक, कार्यशाला कार्मिकों को बोनस भुगतान करने की मांग की गई। सम्मेलन में मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मदन बिष्ट, शाखा मंत्री कौशल कुमार, गौरव साह, चतर सिंह, महेश शर्मा, भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष उमेश जोशी आदि थे।