Read in App


• Sat, 1 Jun 2024 5:38 pm IST


क्राइम ब्रांच के नाम पर असिटेंट प्रोफेसर से लाखों की ठगी, राजस्थान से साइबर ठग गिरफ्तार



श्रीनगर: इन दिनों उतराखंड में साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग नए नए तरीके अपना कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ताजा घटना में एक महिला असिटेंट प्रोफेसर को फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगा गया है. ठग ने पहले महिला को फोन पर क्राइम ब्रांच मुम्बई में उनके खिलाफ केस दर्ज होने की बात कही. फिर महिला को डराने धमकाने और मामला रफा दफा करने के नाम साढ़े 7 लाख रुपये ठग लिये.बता दें श्रीनगर निवासी एक महिला को फोन आया कि मैं क्राइम बांच मुंबई से बोल रहा हूं. आपके आधार कार्ड से एक नम्बर लिया गया है. इस नम्बर से मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है. लोगों को ठगने का काम भी किया जा रहा है. इस सम्बंध में क्राइम ब्रांच में आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. ठगों ने फिर दूसरे नम्बर से कॉल कर नकली पुलिस अधिकारी बन महिला डराया. लगातार अलग अलग नम्बरों से फोन कर महिला को डराकर मामला रफा दफा करने की बात कही गई. जिसके एवज में महिला से साढ़े 7 लाख रुपये ठग लिए गए.
ठगी का एहसास होने के बाद महिला ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद एक आरोपी की राजस्थान से गिरफ्तारी की गई है. जिसका नाम शंकर लाल सैनी पुत्र श्योपालजी सैनी, निवासी झुझरामठ बाजोर, थाना गोकुलपुरा है. एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में संगठित अपराध सामने आ रहा है. मामले पूरा गैंग शामिल है.जिसमें अभी अन्य गिरफ्तारियां होनी बाकी है. जिसके लिए कोशिशें की जा रही हैं