ज़ी टीवी ने हाल ही में अपना एक नया शो ‘मैत्री‘ छोटे पर्दे पर लाॅन्च किया है। प्रयागराज की पृष्ठभूमि में दिखाया गए ये शो मैत्री और नंदिनी (भाविका चौधरी) का सफर दिखाता है। दोनों एक दूसरे को दिल से बहन मानती हैं। बचपन से ही इनके बीच पक्की सहेलियों के जैसा अटूट रिश्ता रहा है। मगर आगे ऐसा लगता है जैसे उनकी दोस्ती के लिए ज़िंदगी ने कुछ और ही सोच रखा है। आज किस्मत के एक अजीब मोड़ पर दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। आखिर इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच ऐसा क्या हुआ होगा कि वो एक-दूसरे के खिलाफ हो गई हैं?
वहीं इस शो की शुरुआत दर्शकों के जबर्दस्त रिस्पाॅन्स के साथ हुई है। शो की लीड एक्ट्रेस श्रेनु पारिख इस दिलचस्प शो को प्रमोट करने लखनऊ पहुंची।
श्रेनु का किरदार मैत्री एक सीधी-सादी और नेकदिल लड़की है। उसकी सादगी में ही उसकी सुंदरता बसती है। उसमें बच्चों-सी मासूमियत और जबर्दस्त उत्साह है, जो अपने आसपास के लोगों को भी खुशी से भर देती है। उसका स्वभाव ऐसा है कि वो एक साथ बहुत-से काम कर लेती है। वो प्रयागराज में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी संभालती हैं और काम और रिश्तों के बीच बैलेंस बनाना जानती है। हालांकि जब बात नंदिनी की हो, तो वो उसे सबसे ऊपर रखती हैं।
लखनऊ में अपने शो के प्रमोशन के दौरान श्रेनु पारिख बताती हैं, 'मैं मैत्री का रोल निभाते हुए बेहद खुशी महसूस कर रही हूं और चूंकि यह ज़ी टीवी पर मेरा पहला शो है, तो मैं इस सफर को लेकर वाकई उत्साहित हूं। मेरा किरदार एक सीधी-सादी, पक्के इरादों वाली समझदार लड़की का है। वो बहुत से काम करती है और प्रयागराज में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को संभालती है। मैं अपने शो 'मैत्री' को प्रमोट करने और दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद लेने नवाबों के शहर में आई हूं। मैं यहां चाट, पूड़ी-कचोरी और मलाई मक्खन जैसे कुछ स्ट्रीट फूड का मजा भी लूंगी और लखनऊ के फेमस चिकनकारी आउटफिट्स की शॉपिंग भी करूंगी।‘‘