पिथौरागढ़-गुरुवार को सड़क खुलने की उम्मीद में सुबह से ही घाट में वाहनों का जमघट शुरू हो गया था। 11 बचे तक घाट के समीप कई किमी लंबी वाहनों की कतार लग गई। इसके बावजूद यात्रियों को सड़क खुल जाने का भरोसा दिया गया। जिससे लोग बेहद तेज पड़ रही गर्मी के बीच दिक्कतों से जूझते रहे।