देहरादून : राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग में मंगलवार को हिन्दी में कार्य करने की अभिप्रेरणा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता आयोग के निदेशक प्रभारी राम नारायण द्वारा की गई । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त महिमानन्द भट्ट, प्रबन्धक (राजभाषा) केन्द्रीय भण्डार निगम उपस्थित थे। उन्होने अवगत कराया कि हिन्दी हमारे वेदो, पुराणों की भाषा है तथा हिन्दी भाषाओं की बडी बहन, शेष उसकी छोटी बहने हैं साथ ही अवगत कराया कि हिन्दी क्या है , शब्द क्या ? है ? तथा लिपि क्या है ? अपने अध्यक्षीय सम्बोनध में राम नारायण ने अगवत कराया कि हिन्दी भाषा के प्रयोग में सरल शब्दों का प्रयोग करें। इस दौरान बी एस कण्डारी, सहायक निदेशक-प्रथम अवगत कराया कि दक्षिण क्षेत्र में भी हिन्दी का वर्चस्व बढ रहा है। बता दें, कि कार्यशाला का संचालन बिजन्द्र कुमार, आशुलिपिक-हिन्दी द्वारा किया गया।