Read in App

Surinder Singh
• Mon, 14 Dec 2020 6:25 pm IST


उत्तराखंड की पहली ओपन टनल की शुरुवात


उत्तरखंड में आल वेदर रोड पर एक नयी उपलब्धि शामिल हुई है.  उत्तराखंड की पहली ओपन टनल भी बनने जा रही है। चमोली में ऑलवैदर परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे पर पाताल गंगा में उत्तराखंड की पहली ओपन टनल बनाई जा रही है। इस टनल की लंबाई करीब 150 मीटर है। टनल का काम तकरीबन 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। दरअसल इस जगह पर अक्सर भूस्खलन हो जाता था जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता था.