सोमेश्वर के गोलने-सुतोली में एक मकान आधी रात में अचानक गिर गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 3 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से परिवार के अन्य सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा है। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि सूचना मिलने पर डॉण् की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी सोमेश्वर भेजा गया। जहां उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।